Header Ads

सबसे अधिक उम्र मे शतक लगाने वाले टॉप10 खिलाड़ी,2 भारतीय शामिल,नंबर 1 का रिकॉर्ड टूटना असंभव
Original 27 Mar. 2018
 
RunBhoomi
फ़ॉलोअर्स 91966
फॉलो करें
आज हम बात करेंगे एक दिवसीय क्रिकेट के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जो अपने आप में काफी अनोखा है। इस रिकॉर्ड के अनुसार हम गौर करेंगे उन बल्लेबाजों पर जिन्होंने अपने एक दिवसीय क्रिकेट करियर के दौरान सबसे ज्यादा उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है।

एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में शतक जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

Copyright Holder: RunBhoomi
1. खुर्रम खान- सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज की बात करे तो ये रिकॉर्ड यूएई के बल्लेबाज खुर्रम खान के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने साल 2014 में अफगानिस्तान के विरूद्ध 43 साल और 162 दिन की उम्र में नाबाद 132 रन बनाकर शतक जड़ा था।

2. सनथ जयसूर्या- इस सूची में दुसरे नंबर पर श्रीलंका के सनत जयसूर्या हैं, जिन्होंने 39 वर्ष 212 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ 107 रन बनाये थे।

3. एड जॉयस- आयरलैंड के बल्लेबाज एड जॉयस ने यूएई के खिलाफ साल 2018 में 39 वर्ष और 111 दिन की उम्र में शतक लगाया था।

4. जॉफ बॉयकॉट- इंग्लैंड के जॉफ बॉयकॉट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1979 में 39 साल और 51 दिन की उम्र में शतक लगाने का कारनामा किया था।

5. सचिन तेंदुलकर

image credit: cricmantra.com
भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ 38 वर्ष और 327 दिन की उम्र में 114 रन बनाकर सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले 5 वें बल्लेबाज बने थे।

6. क्रिस गेल- साल 2018 में यूएई के खिलाफ क्रिस गेल ने 123 रनों की पारी खेलते हुए 38 वर्ष और 166 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।

7. डेविड हेम्प- साल 2009 में बरमूडा के डेविड हेम्प ने 38 वर्ष और 149 दिन की उम्र में केन्या के खिलाफ नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी।

8. तिलकरत्ने दिलशान- श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 38 साल और 148 दिन की उम्र में स्कॉटलैंड के खिलाफ 104 रन बनाकर शतक लगाया था।

9. सुनील गावस्कर

image credit: Indiatimes.com
सुनील गावस्कर इस सूचि में दूसरे उम्र दराज भारतीय बल्लेबाज रहे हैं जिनके बल्ले से 38 वर्ष और 113 दिनों की उम्र में शतक निकला था।

10. डेसमंड हैन्स- वेस्टइंडीज के बल्लेबाज देश में डेस्मंड हैन्स ने 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ 38 वर्ष और 18 दिन की उम्र में 115 रन बनाकर शतक जड़ा था।

यूएई के बल्लेबाज खुर्रम खान ने 43 साल और 162 दिन की उम्र में शतक जड़ने का अनोखा कारनामा किया है। ये एक ऐसी उम्र है जहां किसी भी खिलाड़ी के लिए शतक लगाने की बात तो दूर इतनी उम्र तक क्रिकेट खेल पाना भी नामुमकिन लगता है। खुर्रम खान का ये रिकॉर्ड शायद ही कभी टूट पाएगा।

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.