Header Ads

दोहरी जंग लड़ रहे है, राष्ट्रपति एर्दोगान ‘सीरिया’ सेना भेजने के बाद ‘येरुशलम’ को लेकर दिया-यह बयान






तुर्की ने एक बार फिर से संयुक्त राज्य अमेरिका के यरूशलेम को ‘इजरायल की राजधानी’ के दावे को खारिज कर दिया है.


तुर्की राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगान ने अपने मॉरिटानियन समकक्ष मोहम्मद औलद अब्देल अजीज के साथ एक संयुक्त सम्मेलन में में कहा, “अल-कुद्स [यरूशलेम] फिलिस्तीन की राजधानी है” उन्होंने कहा, “हम यरूशलेम पर जिस स्थित में खड़े है. उस पर कभी समझौता नहीं करेंगे. जो हमने पहले ही घोषित कर चुके है.”

राजधानी नोकाचौत में उन्होंने कहा, “अल-कुद्स [यरूशलेम] ईसाई दुनिया के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि वह मुसलमानों के लिए है”.

तुर्की के नेता ने कहा, “तेल अवीव से जेरूसलम को अपने दूतावास को स्थानांतरित करने का अमेरिकी निर्णय किसी भी तरह से हमारे लिए बाध्यकारी नहीं है.”
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के संकल्प का हवाला भी दिया. जिसमे 128 देशों ने अमेरिका के इस प्रस्ताव को अपने मत से खारिज किया है.

बता दें कि एर्दोगान बुधवार को अफ्रीका के चार देशों के दौरे के दूसरे चरण में मॉरिटानिया पहुंचे है. मॉरिटानिया के बाद, एर्दोगान सेनेगल और माली की यात्रा करेंगे.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.