खिलाफत-ए-उस्मानिया को लेकर दिए गए बयान पर क्राउन प्रिंस बिन सलमान की सफाई
इस बयान के सामने आने के बाद अब क्राउन प्रिंस बिन सलमान दुनिया भर के मुसलमानों के निशाने पर आ गए है. हालांकि इस मामले में उनकी और से सफाई पेश की गई है. अंकारा स्थित सऊदी अरब दूतावास ने ऐसी खबरों को झूठ का पुलिंदा करार दिया है.
सऊदी दूतावास ने कहा कि शैतानी ताकते मुस्लिम ब्रादरहुड और चरमपंथी संगठनों के लिए कहा गया था. बता दें कि मोहम्मद सलमान ने ये बयान हाल ही में अपनी मिस्र की आधिकारिक यात्रा के दौरान दिया था. इस बयान को मिस्र के पत्रकार लमिस एल्हदिद्य ने कोड किया था.
ध्यान रहे तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगान कई मौकों पर खिलाफत-ए-उस्मानिया को फिर से जिंदा करने का जिक्र कर चुके है. हाल ही में एर्दोगान ने मदीना मुनव्वरा की मिसाल देता हुए कहा था कि मुसलमानों ने अगर सब्र का दामन थामे रखा तो जल्द ही फिर से तुर्की में खिलाफत-ए-उस्मानिया दुबारा से कायम होगी.
उन्होंने कहा कि मदीना में मुसलमानों ने जिस तरह से सब्र के दामन को थामे रखा उसके बदले अल्लाह ने उन्हें मक्का फ़तेह का इनाम अता किया.
