क्रिकेट दुनिया के तीन सबसे ज्यादा चालाक खिलाड़ी, पहले और दूसरे पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज
Original 28 Mar. 2018
SportsPedia
फ़ॉलोअर्स 29901
फॉलो करें
क्रिकेट की दुनिया में कई बार ऐसा हुआ है की कुछ खिलाड़ियों ने सिर्फ अपनी चालाकी के दम पर अंतिम क्षणों में हारते हुए मैच को वापस अपनी टीम को जिताया है | इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है और आज हम यहाँ आपको बता रहे है ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो दुनिया के सबसे चालाक खिलाड़ी माने जाते है |
3. एबी डिविलियर्स
Third party image reference
एबी डिविलियर्स इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते है और इसका का कारण है इनकी चालाकी भरी बल्लेबाजी | ये अक्सर ऐसी गेंदों को भी बाउंड्री का रास्ता दिखा देते है जिन पर आम बल्लेबाज बड़ी आसानी से आउट हो जाते है |
2. गौतम गंभीर
Third party image reference
इस बार आईपीएल में दिल्ली की कप्तानी कर रहे गौतम गंभीर अक्सर अपनी बेहतरीन रणनीति की बदौलत टीम को हारा हुआ मैच भी जीता देते है | यहाँ तक की उन्होंने अपने ओपनर बल्लेबाज की अनुपस्तिथि में सुनील नरिने जैसे गेंदबाज को ओपनिंग करवा दी थी |
1. महेंद्र सिंह धोनी
Third party image reference
दुनिया के सबसे चालाक खिलाड़ियों के बात आये और महेंद्र सिंह धोनी न हो ऐसा भला कभी हो सकता है | धोनी को इस समय दुनिया का सबसे चालाक खिलाड़ी कहा जाता है | ये कब किस खिलाड़ी से क्या करवा दे कोई नही कह सकता है | भारत के नए स्पिन जोड़े यानि चहल कुलदीप का भी मानना है की उनको आधे विकेट तो सिर्फ धोनी के कारन मिलते है |
आपके हिसाब से और कौन खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल होने की ताकत या चालाकी रखता है ? आपके जवाब हमें कमेन्ट में बताये और नीचे दिए लाइक और फॉलो के बटन पर क्लिक करे |
यह लेख पत्रकारिता सामग्री नहीं है। इसे वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपी