Header Ads

सीरिया वाले बयान को लेकर रविशंकर के खिलाफ AIMIM ने कराया मामला दर्ज






सुलह-समझौते के नाम पर राम मंदिर निर्माण के लिए बाबरी मस्जिद की जमीन हासिल करने में जुटे आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर को मुस्लिमों को धमकाना महंगा साबित हो सकता है.

दरअसल, रविशंकर के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष तौहीद सिद्दीकी ने गुरुवार को लखनऊ के बाजार खाला थाने में श्रीश्री रविशंकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी है.

तौहीद सिद्दीकी की और से दी गई शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीश्री रविशंकर ने मुसलमानों को कत्ल करने की धमकी दी और साचिज रच रहे हैं.

बता दें कि अयोध्या विवाद मामले में श्रीश्री रविशंकर ने कहा था कि अयोध्या मुस्लिमों का धार्मिक स्थल नहीं है. उन्हें इस धार्मिक स्थल पर अपना दावा छोड़ कर मिसाल पेश करनी चाहिए. अगर यह मामला नहीं सुलझा तो देश सीरिया बन जाएगा.

उन्होंने कहा था कि भारत में शांति रहने दीजिए. हमारे देश को सीरिया जैसा नहीं बनना चाहिए. ऐसी हरकत यहां हो जाए तो सत्यानाश हो जाएगा.’




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.