सीरिया में कुर्दों के ख़िलाफ़ जंग में शहीद हुए तुर्की के सैनिको के जनाज़ो में उमड़ी भारी भीड़
तुर्क सेना के कुर्दों के खिलाफ अभियान मेंबीते कुछ दिनो से भारी नुक्सान उठाना पड़ा,करीब आठ तुर्क सैनिको को अपनी जान गवानी पड़ी.इन सभी सैनिको का पुरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह नगरो में जुमे के दिन सुपुर्दे ख़ाक कर दिया गया.बड़ी संख्या में लोगो ने सैनिको के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया.लोग तुर्क सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कुर्द आतंकवादियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
तुर्की के शहीद सैनिको के अंतिम संस्कार में सरकार के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे, सीरिया में सैनिको के मृत होने के बाद देश में देशभक्ति का ज्वार फूट चूका है.लोग कुर्द आतंकवादी YPG के सफाए की सरकार से मांग कर रहे है.वही सैनिको की मौतों पर तुर्क सेना का कहना है!
आफरीन में तुर्क और उसके सहयोगी गुट का बड़े हिस्से पर कब्ज़ा हो गया है लेकिन अफरीन का केंद्र अभी भी YPG के कब्ज़े में है YPG नागरिको को डाल बना रहा है,तुर्क सेना नही चाहती है कि निर्दोष नागरिको की जाने जाए,तुर्क सैनिको को इसी वजह से अपनी जाने गवानी पड़ी है।
YPG को अमेरिका और सीरिया की असद सरकार का समर्थन हासिल रहा है,लेकिन तुर्की की सख्त चेतावनी के बाद अमेरिका ने खुद को अलग कर लिए,YPG लडाको को अब सीरिया सरकार से उम्मीद है।