तुर्की सेना को सीरिया में मिली एक और सफलता, इस बड़े शहर पर किया कब्ज़ा.
इन हमलो में आतंकियों का तो पता नहीं लेकिन सिर्फ बच्चों की बात की जाये तो हज़ारो की तादाद में सिर्फ बच्चे मारे जा चुके हैं इन सब मामलो पर सारी दुनिया अभी तक खामोश थी और कोई भी सीरिया,ईरान और रूस के इन हमलो के खिलाफ कुछ भी नहीं कर रहा था.
ये सब चल रहा था कि मासूमो की आह ने रंग दिखाया और तुर्की इस मामले में कूद पड़ा उसने कड़े शब्दों इन हमलो की आलोचना की और जब बात से काम नहीं बना तो उसने सीरिया पर हमला कर दिया और कहा कि हमें आगे बढ़ने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती और तुर्की ने आफरीन प्रान्त पर हमला कर दिया आफरीन कुर्दिश लडाको का गढ़ माना जाता है और इन्हें सरकार से समर्थन प्राप्त है तुर्की की सेना के सामने कुर्दिश टिक नहीं पा रहे और मैदान से भाग जा रहे हैं.
एक खबर के मुताबिक तुर्की की सेना ने सीरियाई विद्रोहियों के साथ मिलकर सीरिया के जिन्दर्स शहर पर कब्ज़ा कर लिया है तुर्की की समाचार एजेंसी अन्दोलू की रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया के के उत्तर पश्चिम प्रान्त आफरीन के सबसे बड़े शहर जिन्दर्स पर तुर्की की फ़ौज ने कब्ज़ा कर लिया है
एजेंसी ने जानकारी दी कि तुर्की की सेना और फ्री सुरियन आर्मी ने गुरुवार को कुरदीश वाईपीजी मिलिशिया की सेना को जिन्दर्स शहर से खदेड़ कर शहर पर कब्ज़ा कर लिया है और कुर्द लड़ाकों के खिलाफ अभियान जारी है.
