Header Ads

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली डेयरडेविल्स के 188 रनों के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.5 ओवर में महज एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। शिखर धवन 50 गेंद पर 92 रन और कप्तान केन विलियमसन 53 गेंद पर 83 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

Third party image reference
इसके साथ ही दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की 128 रनों की शतकीय पारी भी बेकार हो गई। दिल्ली डेयरडेविल्स के 187 रनों में से 128 रन तो अकेले पंत के बल्ले से ही निकले। चलिए एक नजर डालते हैं दिल्ली डेयरडेविल्स की हार के पांच बड़े कारणों पर...

IPL
पंत के अलावा किसी बल्लेबाज का नहीं चलना। पंत के अलावा दूसरे बेस्ट स्कोरर हर्षल पटेल रहे, जिन्होंने 24 रनों की पारी खेली। पृथ्वी शॉ 9, जेसन रॉय 11, श्रेयस अय्यर 3, ग्लेन मैक्सवेल 9 रनों की पारी खेले, जो टीम को काफी भारी पड़ी।
दूसरी पारी में ओस के चलते गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो गया था। मैच के बाद पंत ने भी कहा कि हमारी टीम के लिए ये बात सबसे खराब रही कि ड्यू फैक्टर के चलते दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान और गेंदबाजी मुश्किल हो गई थी।
दिल्ली डेयरडेविल्स की खराब गेंदबाजी एकबार फिर टीम के लिए सिरदर्द बनी। भले ही विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान हो गया हो, लेकिन गेंदबाजों का सही दिशा और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं करना हार का सबसे बड़ा कारण रहा।
बल्लेबाजी के दौरान तालमेल की कमी दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों में देखने को मिली। कप्तान श्रेयस अय्यर और हर्षल पटेल जिस तरह से रनआउट हुए, वो टीम के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण था।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शिखर धवन और केन विलियमसन की जोड़ी ने दिल्ली डेयरडेविल्स की पकड़ में मैच जाने ही नहीं दिया। 15 रनों पर सनराइजर्स को पहला झटका लगा था, लेकिन इसके बाद इन दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिलाकर ही राहत की सांस ली।

IPL
दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 187 रन बनाए थे, जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। धवन 92 और विलियमसन 83 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.