Header Ads

आईपीएल 2018 के 42वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेलते हुए आईपीएल के इस सीजन का तीसरा शतक जड़ा। अपनी शतकीय पारी में ऋषभ पंत ने महज 63 गेंदों में 128 रन बना डाले। इस दौरान पंत ने 15 चौके और 7 छक्के जड़े। इतना ही नहीं ऋषभ पंत ने अपनी इस एक पारी से 7 रिकॉर्ड भी बना डाले।

एक पारी से ऋषभ पंत ने बनाये ये 7 रिकॉर्ड

1. आईपीएल 2018 का सबसे बड़ा शतक

Copyright Holder: RunBhoomi
ऋषभ पंत ने हैदराबाद के खिलाफ 128 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए आईपीएल 2018 का सबसे बड़ा शतक जड़ा। इसके पहले ये रिकॉर्ड शेन वाट्सन के नाम था जिन्होंने 106 रनों की पारी खेली थी।

2. आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा छक्के

Copyright Holder: RunBhoomi
ऋषभ पंत ने 128 रनों की पारी के दौरान 7 छक्के जड़कर 11 मैचों में 27 छक्के लगाकर महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। महेंद्र सिंह धोनी के नाम 10 मैचों 27 छक्के शामिल हैं।

2. दूसरा सबसे तेज शतक

ऋषभ पंत आईपीएल के 42वें मैच में हैदराबाद के विरुद्ध 56 गेंदों में शतक जड़ते हुए क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि क्रिस गेल ने इसके पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंदों में शतक जड़ा था।

3. एक पारी में सबसे ज्यादा चौके

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी 128 रनों की पारी के दौरान पंत ने 15 चौके और 7 छक्के जड़े। 15 चौके जड़कर ऋषभ पंत एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले ये रिकॉर्ड 13 चौके लगाने वाले शिखर धवन के नाम था।

4. आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा चौके

image credit: CricketCountry.com
ऋषभ पंत ने अपनी 128 रनों की पारी में 15 चौके लगाकर आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब पंत के नाम 11 मैचों में 56 चौके हो चुके हैं। पंजाब के लोकेश राहुल 53 चौकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

5. आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बना बनाने वाले बल्लेबाज

Copyright Holder: RunBhoomi
ऋषभ पंत ने 128 रन बनाते ही लोकेश राहुल को पछाड़ते हुए आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं। अब पंत के खाते में 11 मैचों में 521 रन हो चुके हैं। जबकि नंबर 2 पर मौजूद लोकेश राहुल ने 11 मैचों में 471 रन बनाये हैं।

7. आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने

20 वर्षीय ऋषभ पंत आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि आईपीएल में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं।

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.