आरोपियों को मिली क्लीन चिट पर ओवैसी बोले-पहलू खान को गौरक्षकों ने नही,एलियन ने मारा था
मौत से पहले पहलू खान ने 6 लोगों के नाम भी पुलिस को बताए थे लेकिन जांच के बाद अब पुलिस ने सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है।
आरोपियों को क्लीन चिट देने की खबर जैसे ही मीडिया में आई पुलिस की जांच पर सवाल उठने लगे हैं । AIMIM के अध्यक्ष और सासंद असदुद्दीन औवेसी ने पहलू खान के हत्यारों को क्लीन चिट देने पर सवाल उठाए हैं ।
औवेसी ने कहाकि पहलू खान को गौरक्षकों ने नहीं मंगल ग्रह से आए एलियनों ने मारा था, तभी BJP ने आरोपियों को छोड़ दिया गया है
सवाल राजस्थान की वसुंधरा सरकार पर भी उठ रहे हैं क्योंकि सरकार का रवैया शुरु से नकारात्मक रहा है । पहलू खान की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था । वीडियो में मारपीट करने वाले साफ़ नज़र आ रहे हैं बावजूद इसके पुलिस ने 6 आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है । पहलू खान का परिवार आरोपियों के मिलने वाली क्लीन चिट को अपने साथ धोखा कह रहा है ।